घाना में फैला हैजा, 11 की मौत - Zee News हिंदी

घाना में फैला हैजा, 11 की मौत

अक्रा : घाना की राजधानी अक्रा में हैजा की बीमारी फैलने से दो सप्ताह से भी कम समय में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, जन स्वास्थ्य विभाग के उप क्षेत्रीय निदेशक एडवर्ड एंटवी ने म़तकों की संख्या की पुष्टि की है।

 

हैजा फैलने के लिए शहर में साफ-सफाई की उचित व्यवस्था न होने को जिम्मेदार ठहराया गया है। घाना में ज्यादातर घरों में शौचालय की व्यवस्था नहीं है और जिन घरों में पहले जो शौचालय थे उन्हें किराए पर देने के लिए कमरों, दुकानों व स्टोर में तब्दील कर दिया गया है। घाना में पिछले साल हैजा के 8,494 मामले सामने आए थे। इनमें से 94 की मौत हो गई थी। विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक हैजा से हर साल देश में 120,000 लोगों की मौत हो जाती है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, April 5, 2012, 13:25

comments powered by Disqus