Last Updated: Friday, September 28, 2012, 17:53

संयुक्त राष्ट्र : चीन के विदेश मंत्री यांग जेइची की संयुक्त राष्ट्र में जापानी राजनयिकों के साथ तीखी झड़प हो गई और उन्होंने जापान पर विवादित द्वीपों को चुराने का आरोप लगाया।
ईस्ट चाइना सी में स्थित द्वीपों को लेकर यांग द्वारा तनाव की स्थिति का जिक्र किए जाने के दौरान चीनी और जापानी राजनयिकों की एक दूसरे से तगड़ी झड़प हुई जिससे द्वितीय विश्व युद्ध को लेकर पुराने राजनयिक घाव फिर से हरे हो गए।
जापान सरकार ने इस महीने एक निजी मालिक से इन सुनसान पड़े द्वीपों को खरीदा था जिससे चीन गुस्सा गया और कई चीनी शहरों में इसे लेकर हिंसक प्रदर्शन हुए।
यांग ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में कहा, चीन, जापान से पुरजोर अपील करता है कि वह तत्काल अपनी वे सभी गतिविधियां बंद करे जो चीन की क्षेत्रीय संप्रभुता का उल्लंघन करती हैं। इसके साथ ही अपनी गलतियों को सुधारे तथा आपसी बातचीत के जरिए विवाद को सुलझाने के रास्ते पर लौटे। (एजेंसी)
First Published: Friday, September 28, 2012, 17:53