तहरीर चौक पर भीषण संघर्ष, 8 की मौत - Zee News हिंदी

तहरीर चौक पर भीषण संघर्ष, 8 की मौत

काहिरा: मिस्र में चुनाव के दो दिन बाद राजधानी काहिरा के तहरीर चौराहे पर सेना विरोधी प्रदर्शनकारियों को वहां से हटाने के लिए सेना ने बड़ी कार्रवाई की तथा प्रदर्शनकारियों एवं सैनिकों बीच संघर्ष में एक शीर्ष मौलवी सहित कम से कम आठ लोगों की मौत गई और तकरीबन 300 घायल हो गए।

 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हिंसा चुनावों के दूसरे चरण का समापन होने के एक दिन बाद काहिरा में उस समय भड़की जब सैन्य पुलिस ने कैबिनेट इमारत के सामने बैठे सैकड़ों प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने की कोशिश की। आठ लोगों की मौत और 300 से अधिक के घायल होने के बाद आज फिर हिंसा हुई।

 

अल जजीरा के अनुसार, सैनिक तहरीर चौराहे से कुछ ही दूर संसद भवन के बाहर भी सैनिकों ने सेना विरोधी प्रदर्शन पर कार्रवाई की। इस चैनल की खबर के अनुसार हाल के सप्ताहों में खूनी हिंसा के दौरान प्रदर्शनकारियों के शिविर उखाड़ फेंक दिए गए। इस हिंसा से हुस्नी मुबारक की सत्ता के अंत के बाद हुए पहले संसदीय चुनावों की विश्वसनीयता पर सवालिया निशान लगने का खतरा पैदा हो गया है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, December 17, 2011, 22:05

comments powered by Disqus