दूसरी बार मुकदमे का सामना करेंगे हुस्नी - Zee News हिंदी

दूसरी बार मुकदमे का सामना करेंगे हुस्नी

काहिरा : मिस्र के अपदस्थ राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक दूसरी बार भ्रष्टाचार और लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनकारियों की हत्या का आदेश देने के आरोप में मुकदमे का सामना करने को तैयार हैं. तीन अगस्त को पहले सत्र के बाद अधिवक्ताओं के नए बोर्ड ने याचिकाकर्ता के मामले को पेश करने की इच्छा जताई. इन याचिकाकर्ताओं में मारे गए लोगों और घायलों के परिवार के सदस्य शामिल हैं जो फरवरी में हुए राष्ट्रव्यापी विद्रोह में मारे गए थे. इस विद्रोह के कारण तीन दशक से सत्तारूढ़ मुबारक को राष्ट्रपति पद से इस्तीफा देना पड़ा था.

मिस्र के पूर्व गृह मंत्री हबीब अल आदिल और उनके छह कनिष्ठों के खिलाफ भी काहिरा में कड़ी सुरक्षा के बीच मुकदमा बहाल हुआ. मुकदमे से जुड़े एक अधिवक्ता ने कहा, ‘अदालत कक्ष में चार समूह एक-दूसरे के आमने-सामने हैं और न्यायाधीशों की समिति का अंतिम फैसला होगा.’ मुकदमे के पहले सत्र में मुबारक को लाल सागर पर बसे रिसॉर्ट शहर शर्म अल शेख से हेलिकॉप्टर से लाया गया था और एक स्ट्रेचर पर लादकर अदालत पहुंचाया गया था. गिरफ्तारी के बाद शर्म अल शेख के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है.

First Published: Monday, August 15, 2011, 09:56

comments powered by Disqus