Last Updated: Friday, July 5, 2013, 22:06
पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद मुर्सी को बुधवार रात अपदस्थ किये जाने के बाद से ‘सुरक्षा घेरे’ में रखा गया है। सेना प्रवक्ता कर्नल अहमद अली ने ‘डेली न्यूज इजिप्ट’ से कहा कि मुर्सी बुधवार के बाद से रिपब्लिकन गार्डस क्लब में ‘सुरक्षा घेरे’ में हैं।