Last Updated: Wednesday, May 8, 2013, 09:33

अबूजा : नाइजीरिया के उत्तरी प्रांत बोर्नो में कट्टरपंथी इस्लामी संगठन बोको हरम की ओर से सेना के एक शिविर, एक पुलिस थाने और एक जेल पर किए गए हमलों में कम से कम 55 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में बोको हरम के 13 आतंकी भी शामिल हैं।
सैन्य प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल सगीर मूसा ने यहां संवाददाताओं से कहा कि पिक-अप ट्रकों में सवार होकर आए आतंकवादियों ने कल बोर्नो के बामा शहर में हमले किए। मूसा ने बताया कि हथियारबंद आतंकियों ने 22 पुलिसकर्मियों, 14 जेल सुरक्षाकर्मियों, दो सैनिकों और चार नागरिकों को मौत के घाट उतार दिया।
उन्होंने कहा कि बामा में जब बैरकों पर आतंकियों ने हमला करने की कोशिश की तो सैनिकों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए 13 आतंकियों को मार गिराया। बोको हरम नाइजीरिया का एक बड़ा आतंकी समूह है जो आत्मघाती हमलों, बम विस्फोटों और गोलीबारी जैसी घटनाओं को अंजाम देकर अब तक हजारों लोगों को मार चुका है। यह आतंकी समूह नाइजीरिया में इस्लामी राज्य की स्थापना करना चाहता है। तेल संसाधनों से प्रचुर 15 करोड़ की आबादी वाले इस अफ्रीका देश में मुख्य रूप से इस्लाम और ईसाई धर्म के लोग रहते हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 8, 2013, 09:29