Last Updated: Saturday, December 24, 2011, 15:42
अबुजा: नाइजीरिया के अशांत उत्तरी इलाके में एक चरमपंथी इस्लामी संगठन के हमलों में कम से कम 100 लोगों के मरने की आशंका है। पिछले तीन दिनों से सेना और आतंकियों के बीच गोलीबारी जारी है ।
चरमपंथी बोको हराम संप्रदाय के आतंकियों ने बंदूक और विस्फोटकों से उत्तर के शहरों पर हमला किया ।
बोको हराम नाइजीरिया में शरिया कानून लागू करने की मांग को लेकर हिंसा कर रहा है। क्रिसमस और नए साल को देखते हुए यहां तनाव बढ़ गया है। (
एजेंसी)
First Published: Sunday, December 25, 2011, 08:36