नाइजीरिया में आत्मघाती हमला, 8 मरे

नाइजीरिया में आत्मघाती हमला, 8 मरे

अबुजा : नाइजीरिया के पूर्वोत्तर शहर दमातुरु में एक सैन्य चौकी पर संदिग्ध बोको हरम हमलावर के आत्मघाती बम हमले में कम से कम छह सैनिकों व दो अन्य की मौत हो गई है। हमला रविवार को हुआ था।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक एक आदमी एसयूवी वाहन को चलाते हुए गाशुआ सड़क से लगी शगारी लो कोस्ट हाउसिंग इस्टेट सैन्य चौकी पर पहुंचा। वाहन में बैठे व्यक्ति ने तलाशी के लिए उसे रोकने की बजाए उसमें विस्फोट कर दिया।

योब राज्य पुलिस आयुक्त पैट्रिक इग्बुनिव ने बताया कि आत्मघाती हमले में ड्यूटी पर तैनात छह सैनिकों व वहां से गुजर रहे दो नागरिकों की मौत हो गई। (एजेंसी)

First Published: Monday, August 6, 2012, 10:38

comments powered by Disqus