पश्चिमी मुल्कों के राजनयिक अवांछित : सीरिया

पश्चिमी मुल्कों के राजनयिक अवांछित : सीरिया

दमिश्क : मानवाधिकार हनन को लेकर दुनिया भर में आलोचना का सामना कर रहे सीरिया ने तुर्की एवं कई बड़े पश्चिमी देशों के राजनयिकों को अवांछित घोषित कर दिया है।

इस बीच, रूस और चीन ने सीरिया में चल रही समस्याओं को ध्यान में रखते हुए बातचीत शुरू की है। दोनों देश पश्चिमी देशों के नेतृत्व में सीरिया पर संयुक्त राष्ट्र की कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं।

विदेश मंत्रालय के मुताबिक उसने यह पहल अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस और तुर्की सहित अन्य देशों के राजनयिकों के खिलाफ प्रतिक्रियास्वरूप की है । इन देशों ने पिछले महीने होउला में हुए नरसंहार के बाद अपने यहां से सीरिया के राजदूतों को वापस बुला लिया था।

मंत्रालय ने कहा कि कुछ देशों ने हाल ही में उसके राजनयिक मुख्यालयों तथा दूतावासों के प्रमुखों को सूचित किया कि उनका देश में स्वागत नहीं है।

मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि जिन देशों के राजनयिकों को अवांछित घोषित किया गया है, उनमें कनाडा, स्पेन एवं इटली के राजदूतों तथा बेल्जियम, बुलगारिया और जर्मनी के दूतावासों के कर्मचारियों के नाम शामिल हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, June 5, 2012, 21:53

comments powered by Disqus