पाकिस्तान में भारी बारिश और हिमपात, 33 की मौत

पाकिस्तान में भारी बारिश और हिमपात, 33 की मौत

पाकिस्तान में भारी बारिश और हिमपात, 33 की मौतइस्लामाबाद: पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर इलाके में लगातार तेज बारिश और हिमपात के कारण अबतक 33 लोगों की मौत हो चुकी है। जियो टीवी की रपट के अनुसार, मंगलवार को जिन 33 व्यक्तियों की मौत हुई, उनमें से 25 खबर पख्तूनख्वा के हैं। देश के पश्चिमोत्तर क्षेत्र में करीब 40 लोग घायल भी हुए हैं।

देश के ज्यादातर इलाके दो दिनों से भारी वर्षा की चपेट में हैं। कुछ पहाड़ी इलाकों में लोगों ने मस्जिदों में शरण ले रखी है।

जसवंत सिंह इलाके में कई घरों की छतें गिर जाने से सात लोगों की मौत हो गई। पिंडी भट्टियां में एक होटल की छत गिर जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए।

पेशावर के पाखा गुलाम गांव में एक घर की छत गिर जाने से दो बहनों की मौत हो गई, जबकि उनके माता-पिता और दो भाई घायल हो गए। पेशावर के युसफाबाद में एक घर की छत गिरने से चार लोग घायल हो गए, जबकि एक बच्चे की मौत हो गई।

हरिपुर इलाके में एक परिवार के छह सदस्य बाढ़ में बह गए। देश के पश्चिमोत्तर क्षेत्र में भारी वर्षा और हिमपात से लोगों के मारे जाने की खबरें लगातार आ रही हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, February 6, 2013, 13:10

comments powered by Disqus