बान की मून चीन के नेताओं से करेंगे बातचीत

बान की मून चीन के नेताओं से करेंगे बातचीत

संयुक्त राष्ट्र : संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून आज बीजिंग में चीन के नेताओं के साथ बातचीत करेंगे। उत्तर कोरिया और सीरिया का मुद्दा बातचीत के एजेंडे में सबसे उपर रहने वाला है।

मून चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग और कुछ दूसरे शीर्ष नेताओं से मुलाकात करेंगे। वह तीन दिनों तक बीजिंग में ठहरेंगे।

संयुक्त राष्ट्र उप प्रवक्ता एदुरादो डेल बुए ने कहा, ‘वह चीन के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात करेंगे। वह एक शांतिरक्षक अकादमी का भी दौरा करेंगे। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, June 18, 2013, 11:48

comments powered by Disqus