Last Updated: Thursday, May 31, 2012, 19:05
इस्तांबुल : संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने सीरिया से हमले रोकने का आह्वान करते हुए कहा कि संघर्षविराम की निगरानी कर रहे संयुक्त राष्ट्र पर्यवेक्षक वहां मासूम लोगों की हत्याएं देखने के लिए नहीं हैं।
सीरिया में एक घटना में 100 से ज्यादा लोगों के मारे जाने के कुछ ही दिनों बाद बान ने एक कार्यक्रम में कहा कि हम वहां उल्लंघनों को दर्ज करने के लिए है ताकि अपराधों को अंजाम देने वालों को जिम्मेदार ठहराया जा सके।
उन्होंने कहा कि हमार उद्देश्य वहां राजनीतिक हल में मदद करना है और एक ऐसा हल प्राप्त करना है जिससे सीरियाई लोगों की तथा उनके हितों की रक्षा की जा सके। (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 31, 2012, 19:05