मिस्र की सरकार को जनता की इच्छा स्वीकार करना चाहिए: US

मिस्र की सरकार को जनता की इच्छा स्वीकार करना चाहिए: US

वाशिंगटन : राष्ट्रपति मोहम्मद मुरसी द्वारा एक आदेश के जरिए शक्तियां अपने हाथ में लेने के फैसले पर चिंता जताते हुए व्हाइट हाउस ने मंगलवार को कहा कि मिस्र की सरकार को जनता की इच्छा स्वीकार करनी चाहिए।

व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जे कार्ने ने संवाददाताओं से कहा,‘हमें 22 नवंबर के फैसलों और घोषणाओं को लेकर कुछ चिंताएं हैं और इनमें मिस्र के कई नागरिकों और अंतरराष्ट्रीय समुदाय के अन्य सदस्यों की चिंताएं निहित हैं क्योंकि हमने अपने दिमाग में मौलिक सिद्धांतों की स्थापना का भाव रखते हुए मिस्र में बदलाव लाने की कोशिश की और हम लोकतंत्र का समर्थन करते हैं।’

कार्ने ने कहा, ‘हमारा मानना है कि मिस्र की सरकार को जनता की इच्छा को स्वीकार करना चाहिए तथा हमें लगता है कि मिस्र की जनता को यह फैसला करना चाहिए कि सरकार किस तरह की हो।’ हालांकि, व्हाइट हाउस ने इस्राइल और हमास के बीच हालिया गाजा संघर्ष विराम में मिस्र के राष्ट्रपति की भूमिका की प्रशंसा की।

उन्होंने कहा, ‘हमने 22 नवंबर को लिए गए फैसलों और घोषणाओं के बारे में चिंता जताई हैं और हम ऐसा करना जारी रखेंगे।’ (एजेंसी)

First Published: Tuesday, November 27, 2012, 13:40

comments powered by Disqus