Last Updated: Thursday, February 7, 2013, 00:18

काहिरा : मिस्र के ऐतिहासिक दौरे पर पहुंचे महमूद अहमदीनेजाद की ओर यहां जूते उछाल दिए गए, हालांकि वह बाल बाल बच गए।
समाचार एजेंसी अनादोलू ने इस घटना से जुड़ा एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में दिखाया गया है कि काहिरा के अल हुसैना मस्जिद के निकट कल अहमदीनेजाद अपने समर्थकों से मिल रहे थे।
इसके तत्काल बाद वहां मौजूद लोगों में से एक व्यक्ति उनकी ओर जूता फेंक दिया। एक और व्यक्ति ने अहमदीनेजाद की ओर जूते फेंक दिए।
जूते फेंकने वालों में से एक व्यक्ति ने चिल्लाते हुए कहा, ‘‘तुमने हमारे भाइयों को मारा है।’’ अभियोजन कार्यालय का कहना है कि घटना में शामिल चारों लोग सलफी थे। इन पर 75-75 डालर का जुर्माना लगाकर छोड़ दिया गया। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 6, 2013, 23:01