मिस्र में मोरसी के समर्थकों-विरोधियों के बीच झड़प

मिस्र में मोरसी के समर्थकों-विरोधियों के बीच झड़प

मिस्र में मोरसी के समर्थकों-विरोधियों के बीच झड़प काहिरा : मिस्र के अपदस्थ राष्ट्रपति मोहम्मद मुर्सी के समर्थक और विरोधी गुटों के बीच हुई झड़पों में तीन महिलाओं की मौत हो गई। ये झड़पें ऐसे समय में हुई हैं जब सेना ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि वह हिंसक प्रदर्शनों पर कड़ी कार्रवाई करेगी।

मंसूरा शहर के स्वास्थ्य अधिकारी अदेल सैद ने कहा कि मुर्सी समर्थक और विरोधी गुटों के बीच हुई झड़पों में तीन लोगों की मौत हुई है और सात अन्य घायल हुए हैं। उन्होंने कहा कि इस हिंसक झड़पों की शिकार तीनों महिलाएं हैं।

झड़पों में घायल मुर्सी समर्थक प्रदर्शनकारी ने कहा कि हजारों मुर्सी समर्थक शहर की तंग गलियों से होकर मार्च कर रहे थे, तभी उन पर गोलियों, चाकुओं और पत्थरों से हमला किया गया।

सेना द्वारा देश के पहले स्वतंत्र रूप से निर्वाचित राष्ट्रपति मोहम्मद मुर्सी को अपदस्थ किये जाने के बाद मिस्र में दो हफ्तों से भी अधिक समय से तनाव जारी है। मुर्सी विरोधियों ने कल कई शहरों में धरना दिया जबकि हजारों समर्थकों ने उनकी बहाली की मांग की। (एजेंसी)

First Published: Saturday, July 20, 2013, 16:33

comments powered by Disqus