मिस्र: राष्ट्रपति भवन के निकट टैंक तैनात, संघर्ष में 5 मरे

मिस्र: राष्ट्रपति भवन के निकट टैंक तैनात, संघर्ष में 5 मरे

मिस्र: राष्ट्रपति भवन के निकट टैंक तैनात, संघर्ष में 5 मरे काहिरा : मिस्र की सेना ने गुरुवार को राष्ट्रपति भवन के बाहर टैंक तैनात कर दिए और उग्र भीड़ को इलाके को खाली करने का आदेश दिया। यह कदम इस्लामी राष्ट्रपति मोहम्मद मुरसी के समर्थकों और विरोधियों के बीच देर रात संघर्ष में कम से कम पांच लोगों के मारे जाने और तकरीबन 700 लोगों के घायल होने के बाद उठाया गया।

टैंक और बख्तरबंद कारों को राष्ट्रपति भवन के बाहर तैनात किया गया। विवादास्पद संविधान के मसौदे को लेकर अशांति बढ़ने के बीच सैकड़ों मुरसी समर्थकों ने उनके पक्ष में नारेबाजी की। मिस्र की सेना ने इसके बाद राष्ट्रपति भवन के आस-पास इलाके को खाली करने को कहा। उसने प्रदर्शनकारियों और मीडिया संगठनों को स्थान को खाली करने का आदेश दिया।

मीडिया रिपोर्ट में बताया गया कि राष्ट्रपति मुरसी समर्थकों और विरोधियों के बीच देर रात हुई हिंसा में पांच लोग मारे गए और 644 अन्य घायल हुए। हिंसा आज भी जारी रही। मुरसी विरोधियों ने कई शहरों में मुस्लिम ब्रदरहुड की राजनैतिक शाखा फ्रीडम एंड जस्टिस पार्टी के मुख्यालयों पर हमला किया।

हालांकि, राष्ट्रपति भवन से इस संबंध में कुछ भी नहीं कहा गया। उसने कहा कि मुरसी के जल्द ही भाषण देने की संभावना है। मिस्र के शीर्ष इस्लामिक निकाय ने आज मुरसी से उस आदेश को निलंबित करने को कहा जिसके तहत उन्होंने व्यापक शक्तियां हासिल की हैं। साथ ही राष्ट्रपति और उनके विरोधियों के बीच बिना शर्त बातचीत की मांग की। अल अजहर संस्थान ने एक वक्तव्य में कहा कि मुरसी को हालिया आदेश को निलंबित करना चाहिए और इसका इस्तेमाल रोक देना चाहिए।
आज सुबह तक रिपब्लिकन गार्ड ने राष्ट्रपति भवन के बाहर कम से कम 10 टैंक और सैनिक तैनात किए। मुरसी समर्थक रैली के आह्वान पर कल राष्ट्रपति भवन के बाहर पहुंचे। वहीं, राष्ट्रपति के मुख्य धर्मनिरपेक्ष विरोधी पहले ही वहां धरना दे रहे हैं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, December 6, 2012, 21:07

comments powered by Disqus