Last Updated: Saturday, April 13, 2013, 19:21

काहिरा : मिस्र के पूर्व राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक के खिलाफ मामले की दोबारा सुनवायी कर रहे न्यायाधीश द्वारा स्वयं को मामले से अलग कर लेने के कारण मामले की सुनवायी अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गई है । न्यायाधीश में मामले में निचली अदालत में भेज दिया है। इसे लेकर अदालत में काफी विरोध भी हुआ।
सरकारी संवाद समिति ‘एमईएनए’ की खबर के अनुसार, काहिरा के बाहरी भाग में पुलिस अकादमी में सुनवायी शुरू होने के कुछ ही मिनट बाद न्यायाधीश मुस्तफा हसन अब्दुल्ला ने खुद को मामले से अलग करने की घोषणा की ।
अदालत में शोर-शराबे के बीच अब्दुल्ला ने कहा कि वह मामले को ‘अपीली अदालत’ भेज रहे हैं।
84 वर्षीय मुबारक अपनी उम्रकैद की सजा के खिलाफ अपील स्वीकार कर लिए जाने के बाद दोबारा सुनवाई का सामना करने के लिए अदालत में मौजूद थे।
मुबारक को हेलीकॉप्टर से मुकदमे की सुनवायी में हिस्सा लेने के लिए लाया गया था।
मिस्र के कानून के अनुसार, न्यायाधीश को सार्वजनिक तौर से स्वयं को मामले से अलग करना होता है।
मुबारक के दो बेटे गमाल और अला तथा पूर्व सुरक्षा अधिकारी हबीब अल अदल भी दोबारा सुनवाई के लिए अदालत पहुंचे थे।
अदालत परिसर के बाहर मुबारक के कुछ समर्थक भी खड़े थे। (एजेंसी)
First Published: Saturday, April 13, 2013, 19:21