Last Updated: Tuesday, April 17, 2012, 06:34
संयुक्त राष्ट्र : उत्तर कोरिया के राकेट प्रक्षेपण के प्रयासों की कड़ी निंदा करते हुए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने प्योंगयांग के खिलाफ प्रतिबंधों को कड़ा कर दिया है और साथ ही काली सूची में नए ‘संस्थानों और सामान’ को शामिल करने का आदेश दिया है।
सोमवार को अपने अध्यक्षीय बयान में 15 सदस्यीय परिषद ने कहा, ‘वह ऐसे प्रक्षेपण की निंदा करती है जिससे क्षेत्र में गंभीर सुरक्षा चिंताएं पैदा हो गई हैं।’ संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी दूत तथा इस महीने के लिए परिषद की अध्यक्ष सुसेन राइस ने कहा कि बयान में नए प्रतिबंधों को भी शामिल किया गया है।
सुरक्षा परिषद ने अपनी उत्तर कोरियाई प्रतिबंध समिति को ‘अतिरिक्त सामग्री तथा संस्थानों ’ की सूची तैयार करने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी जिनमें उत्तर कोरियाई कंपनियां भी शामिल हैं। प्रतिबंधों के तहत इन कंपनियों की संपत्ति को सील किया जाएगा और साथ ही अतिरिक्त प्रसार उपायों की पहचान की जाएगी जिनमें उत्तर कोरिया से संवेदनशील तकनीक का आदान प्रदान प्रतिबंधित रहेगा।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 17, 2012, 12:45