Last Updated: Sunday, September 15, 2013, 11:04

संयुक्त राष्ट्र : संयुक्त राष्ट्र ने रसायनिक हथियार संधि में शामिल होने संबंधी सीरिया के आवेदन को औपचारिक रूप से स्वीकार कर लिया है। एक प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि संयुक्त राष्ट्र ने असद शासन का संधि में शामिल होने का आवेदन औपचारिक रूप से मिलने के बाद सीरिया के रसायनिक हथियार संधि में शामिल होने का स्वागत किया है।
सीरिया ने गुरूवार को संधि में शामिल होने के लिए आवेदन किया था। यह संधि रसायनिक हथियारों के उत्पादन और संग्रहण पर प्रतिबंध लगाने और साथ ही मौजूदा जखीरे को नष्ट करने का आदेश देती है। लेकिन संयुक्त राष्ट्र के वकीलों ने इसे स्वीकार करने से पूर्व सरकार से जानकारी मांगी। संधि के अनुसार कोई भी देश इसमें किसी भी समय शामिल हो सकता है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, September 15, 2013, 11:04