यूएन प्रमुख ने उत्तर कोरिया को चेताया - Zee News हिंदी

यूएन प्रमुख ने उत्तर कोरिया को चेताया

संयुक्त राष्ट्र : संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने किसी तरह की ‘उकसावे वाली कार्रवाई’ के लिए उत्तर कोरिया को आगाह किया है। उत्तर कोरिया की सेना के विशेष अभियान में पल भर में दक्षिण कोरिया को राख में बदल देने के बयान पर संयुक्त राष्ट्र प्रमुख से सवाल पूछा गया था।

 

उत्तर कोरिया ने 13 अप्रैल को एक रॉकेट प्रक्षेपित करने का प्रयास किया था लेकिन वह सफल नहीं हो सका था। बान ने उत्तर कोरिया से संयुक्त राष्ट्र परिषद प्रस्तावों का पूरी तरह से पालन करने को कहा है जिससे कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय की बात मानी जा सके। उत्तर कोरिया पर परमाणु और मिसाइल परीक्षण करने के कारण प्रतिबंध लगा हुआ है।

 

दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्री रह चुके बान ने कहा, ‘किसी भी प्रकार की उकसावे की कार्रवाई कोरियाई प्रायद्वीप की शांति और स्थिरता के लिए ठीक नहीं होगा।’ (एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 24, 2012, 10:32

comments powered by Disqus