Last Updated: Wednesday, August 28, 2013, 22:56

संयुक्त राष्ट्र : अमेरिका और सहयोगी देशों की सीरिया पर कार्रवाई की तैयारी के बीच ब्रिटेन ने बुधवार को कहा कि वह सैन्य कार्रवाई की स्वीकृति लेने के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में प्रस्ताव पेश करेगा।
उधर, सुरक्षा परिषद के पांचों स्थायी देश अमेरिका, ब्रिटेन, चीन, फ्रांस और रूस के राजदूत सुरक्षा परिषद के कार्यालय में बंद कमरे में इस प्रस्ताव के मसौदे पर बातचीत कर रहे हैं।
ब्रिटेन चाहता है कि सीरिया में नागरिकों की सुरक्षा के लिए सभी कदम उठाने की इजाजत दी जाए। दूसरी ओर रूस सीरिया में सैन्य कार्रवाई का विरोध कर रहा है।
सुरक्षा परिषद में इस प्रस्ताव के पारित होने के लिए जरूरी है कि अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस को रूस एवं चीन का समर्थन मिले। रूस और चीन के पास वीटो का अधिकार है। अमेरिका और सहयोगी देश कथित रासायनिक हमले के बाद सीरिया के बशर अल असद शासन के खिलाफ सैन्य कार्रवाई की तैयारी कर रहे हैं। दमिश्क के निकट बीते 21 अगस्त को कथित रासायनिक हमला हुआ था जिसमें सैकड़ों लोगों की मौत की खबर थी। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, August 28, 2013, 22:56