Last Updated: Tuesday, September 3, 2013, 16:16

मास्को: रूस ने दावा किया कि मिसाइल हमले की पूर्व चेतावनी देने वाली उसकी प्रणाली ने भूमध्यसागर के मध्य हिस्से से इसके पूर्वी समुद्रतट की ओर से दो मिसाइलों के प्रक्षेपण किए जाने का पता लगाया है।
रूसी समाचार एजेंसियों ने रक्षा मंत्री के एक बयान के हवाले से बताया कि मास्को के समयानुसार सुबह 10:16 बजे (अंतरराष्ट्रीय समयानुसार सुबह 6:15 बजे) यह प्रक्षेपण किया गया और दक्षिणी रूस के अरमावीर में लगी पूर्व चेतावनी प्रणाली ने इसका पता लगाया।
इसमें कहा गया है कि रक्षा मंत्री सर्गेई शुइगो ने सीरिया के खिलाफ पश्चिम देशों की सैन्य कार्रवाई की आशंका के बीच हुई इस घटना की रिपोर्ट राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को भेज दी है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, September 3, 2013, 15:08