Last Updated: Monday, September 30, 2013, 11:40
दमिश्क : हथियार विशेषज्ञों के दमिश्क जाकर वहां रासायनिक हथियारों को नष्ट करने की तैयारी के बीच सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल-असद ने कहा है कि उनका देश संयुक्त राष्ट्र के उस प्रस्ताव का पालन करेगा, जिसके तहत उसके रासायनिक हथियारों को नष्ट करने का फैसला किया गया है।
इसी बीच, एक निगरानी संस्था ने कहा कि हाल ही में हुई हिंसा में विरोधियों के कब्जे वाले उत्तरी शहर राक़ा में एक हाई स्कूल पर हवाई हमले में 10 विद्यार्थियों समेत कुल 16 लोग मारे गए। सैनिक विभिन्न मोचरें पर विरोधियों से लड़ रहे हैं।
रासायनिक हथियार निषेध संगठन :ओपीसीडब्ल्यू: के एक अधिकारी ने बताया कि संगठन के 20 निरीक्षकों का एक दल दमिश्क में है और प्रशासन के अधिकारियों से मुलाकात करेगा।
अधिकारी ने द हेग में मुख्यालय पर संवाददाताओं को बताया, ‘इस समय हमारे पास ऐसी कोई वजह नहीं है कि हम सीरियाई प्रशासन द्वारा दी गई सूचनाओं पर संदेह करें।’
संयुक्त राष्ट्र के निरीक्षकों का एक अन्य समूह विभिन्न कथित रासायानिक हमलों की जांच पूरी करने वाला है। (एजेंसी)
First Published: Monday, September 30, 2013, 11:40