Last Updated: Friday, April 19, 2013, 18:19

लंदन : लड़कियों की शिक्षा की वकालत करने पर तालिबान द्वारा गोली मारे जाने के बाद महिला अधिकारों की वैश्विक आइकन के तौर पर उभरी पाकिस्तानी लड़की मलाला यूसुफजई अपने 16वें जन्मदिन के मौके पर 12 जुलाई को संयुक्त राष्ट्र में युवाओं की एक बैठक को संबोधित करेंगी। मलाला के जन्मदिन को दुनिया भर में ‘मलाला डे’ के तौर पर मनाया जाएगा।
वैश्विक शिक्षा के लिए संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत गॉर्डन ब्राउन ने आज बताया कि मलाला लड़कियों की शिक्षा के अभियान को लेकर दृढ़ हैं और वे संयुक्त राष्ट्र में विशेष रूप से आयोजित दुनिया भर से आए युवाओं की बैठक को संबोधित करेंगी।
संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष वुक जेरेमिक और वैश्विक शिक्षा के लिए संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत गॉर्डन ब्राउन द्वारा मलाला के इस पहले भाषण का आयोजन किया जा रहा है।
सार्वभौमिक प्राथमिक शिक्षा के संरक्षण के लिए आयोजित यूथ कैंपेन के लॉन्च में दुनिया भर के करीब चार हजार युवाओं के शमिल होने का अनुमान है।
दुनिया भर के करीब छह करोड़ 10 लाख लोग आज प्राथमिक शिक्षा से महरूम हैं।
ब्राउन ने कहा, ‘मलाला दुनिया भर में लड़कियों की शिक्षा के लिए एक सच्ची प्रेरणा और चमकता सितारा है। उनके इस साहस और दृंढ़संकल्प को लेकर मैं उनकी प्रशंसा करता हूं और मुझे यकीन है कि प्रत्येक लड़के और लड़कियों को स्कूल तक पहुंचाने के इस अभियान में वह एक सच्चे नेता के तौर पर उभरेंगी।’
बर्मिंघम में इलाज के बाद मलाला स्कूल तो लौट आई हैं, लेकिन उन्होंने अभी तक कोई सार्वजनिक भाषण नहीं दिया है। (एजेंसी)
First Published: Friday, April 19, 2013, 18:19