`सरीन गैस का सीरिया में बड़े पैमाने पर हुआ इस्तेमाल`

`सरीन गैस का सीरिया में बड़े पैमाने पर हुआ इस्तेमाल`

`सरीन गैस का सीरिया में बड़े पैमाने पर हुआ इस्तेमाल`संयुक्त राष्ट्र : संयुक्त राष्ट्र रासायनिक जांचकर्ताओं ने ‘एक स्वर से और निर्वेयक्तिक रूप से’ इस बात की पुष्टि की कि सीरिया में चल रहे मौजूदा संघर्ष के दौरान विषाक्त सारीन गैस का अपेक्षाकृत बड़े स्तर पर इस्तेमाल किया गया।

हालांकि जांचकर्ताओं ने इस बात पर खामोश हैं कि 21 अगस्त को दमिश्क के उपनगरीय क्षेत्र में हुए इस घातक हमले को किसने अंजाम दिया। हमले में सैकड़ों लोग मारे गए थे। रिपोर्ट में कहा गया कि निष्कर्ष यह है कि सीरिया अरब गणतंत्र में विभिन्न पक्षों के बीच चल रहे मौजूदा संघर्ष में बच्चों सहित नागरिकों के खिलाफ रासायनिक हथियारों का अपेक्षाकृत बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया गया। सीरिया में पिछले माह रासायनिक हथियारों से हमले की भर्त्सना करते हुए संरा महासचिव बान की मून ने कहा कि यह एक युद्ध अपराध है।

बान ने संरा सुरक्षा परिषद से कहा कि यदि सीरिया का संकटों में घिरा शासन अपने रासायनिक हथियारों को नष्ट करने के वादे को पूरा नहीं करता तो उस पर ‘परिणाम’ थोपे जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि रासायनिक हथियारों से हमले की जांच करने वाले संरा दल की रिपोर्ट को वह भारी मन से पेश कर रहे हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, September 17, 2013, 10:18

comments powered by Disqus