Last Updated: Tuesday, September 4, 2012, 20:25

जिनेवा : संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी ने मंगलवार को कहा है कि युद्ध से प्रभावित सीरिया से अगस्त महीने में एक लाख से ज्यादा लोगों का पलायन हुआ है। सीरिया से पलायन करने वाले लोग पड़ोसी देशों में आश्रय ले रहे हैं।
एजेंसी की प्रवक्ता ने बताया कि पिछले साल मार्च महीने में शुरू हुए सीरियाई संघर्ष के बाद से वहां के नागरिकों के पलायन की यह सबसे बड़ी संख्या है।
प्रवक्ता ने कहा, शरणार्थियों के पलायन में यह एक बड़ा इजाफा है। संघर्ष शुरू होने के बाद से अब तक 235,000 लोग सीरिया से पलायन कर चुके हैं।
उन्होंने कहा, यह देश में काफी अनिश्चित स्थिति की ओर इशारा करता है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, September 4, 2012, 20:24