सीरिया के प्रस्ताव पर समझौते तक पहुंचे रूस, अमेरिका । Russia and America reached over an agreement on syria proposal

सीरिया के प्रस्ताव पर समझौते तक पहुंचे रूस, अमेरिका

सीरिया के प्रस्ताव पर समझौते तक पहुंचे रूस, अमेरिकासंयुक्त राष्ट्र : अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन केरी ने गुरुवार को कहा कि अमेरिका और रूस, सीरिया में मौजूद रासायनिक हथियारों पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव पर समझौते के लिए तैयार हो गए हैं।

केरी ने संवाददाताओं से कहा कि मैं विदेशमंत्री सरगई लवरोव के साथ बैठक कर खुश हूं और हम प्रस्ताव के संबंध में एक समझौते पर पहुंच गए हैं। हम अब इसे आखिरी रूप देने की कोशिश कर रहे हैं। संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत सामंथा पावर ने भी ट्विटर के जरिए इस बात को दोहराया। उन्होंने कहा कि दोनों पक्ष सीरिया पर रासायनिक हथियार के भंडार को छोड़ देने की कानूनी बाध्यता के प्रस्ताव पर समझौते के लिए तैयार हो गए हैं।

केरी और लवरोव ने इस सप्ताह संयुक्त राष्ट्र महासभा के इतर मुलाकात की थी। सुरक्षा परिषद सीरिया के मसले पर गुरुवार रात एक बैठक आयोजित करेगा। (एजेंसी)

First Published: Friday, September 27, 2013, 11:53

comments powered by Disqus