Last Updated: Thursday, August 2, 2012, 23:40

संयुक्त राष्ट्र : संयुक्त राष्ट्र और अरब लीग के सीरिया के लिए विशेष अंतरराष्ट्रीय दूत कोफी अन्नान ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। छह माह तक सीरिया में शांति स्थापना की पुरजोर कोशिश करने के बाद उन्होंने अपना इस्तीफा सौंप दिया। अन्नान के इस्तीफे की घोषणा संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने की।
बान की मून ने अन्नान द्वारा अंतरराष्ट्रीय शांति दूत का पद छोड़ने के निर्णय पर गहरा दुख व्यक्त किया। बान ने एक बयान में कहा, ‘अन्नान ने मुझे और लीग ऑफ अरब स्टेट्स के महासचिव नबील एल अरबी को सूचित किया है कि वह 31 अगस्त 2012 को समाप्त हो रहे अपने कार्यकाल को आगे नहीं बढ़ाना चाहते हैं।’ बान ने कहा कि वह अन्नान के उत्तराधिकारी की नियुक्ति के लिए एल अरबी से संपर्क कर रहे हैं ताकि इस शांति स्थापना के इस महत्वपूर्ण काम को आगे बढ़ाया जा सके।
बान ने सीरिया के संयुक्त शांति दूत के तौर पर अन्नान द्वारा किए गए कार्यों के लिए उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि अन्नान ने जिस तरह स्वार्थ रहित तरीके से शांति स्थापना की कोशिश की है उसके लिए उन्हें धन्यवाद देना चाहिए और हमें उनका आभारी होना चाहिए। अपने कार्यकाल के दौरान अन्नान ने सीरिया में शांति स्थापना के लिए एक ओर जहां सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद से मिलकर उन पर दबाव बनाने की कोशिश की, वहीं दूसरी ओर उन्होंने इस मामले में रूस और चीन के गतिरोध को भी तोड़ने की कोशिश की। (एजेंसी)
First Published: Thursday, August 2, 2012, 23:40