Last Updated: Wednesday, June 13, 2012, 17:51
दमिश्क : अमेरिका की ओर से रूस पर सीरियाई शासन को हथियारों की आपूर्ति करने का आरोप लगाए जाने के बाद संयुक्त राष्ट्र एक अधिकारी ने कहा है कि सीरिया अब गृहयुद्ध की चपेट में है।
संयुक्त राष्ट्र शांतिरक्षक मिशन के प्रमुख हर्व लैडसस ने संवाददाताओं से कहा कि सीरिया में हिंसा में बेतहासा बढ़ोतरी हुई है और बशर अल असद के सैनिक उन इलाकों पर फिर से कब्जा करने की कोशिश में हैं जो उनके हाथ से निकल चुका है।
यह पूछे जाने पर कि क्या सीरिया गृह युद्ध से गिर गया है, तो लैडसस ने कहा, हां, मेरा मानना है कि सीरिया गृहयुद्ध की चपेट में है। मेरा मानना है कि हिंसा में बहुत ज्यादा वृद्धि हुई है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, June 13, 2012, 17:51