सीरिया जनविद्रोह में 2 हजार सुरक्षाकर्मी मरे - Zee News हिंदी

सीरिया जनविद्रोह में 2 हजार सुरक्षाकर्मी मरे

दमिश्क : सीरिया में मार्च में शुरु हुए जनविद्रोही प्रदर्शनों में दो हजार सुरक्षाकर्मियों की मौत हुई है।
सरकारी संवाद समिति साना के अनुसार सीरिया के हालात पर संयुक्त राष्ट्र की झूठी रिपोर्ट के प्रत्युत्तर में सीरिया ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायोग को पत्र लिखकर बताया है कि प्रदर्शनों के दौरान 2000 सुरक्षा और सैन्य कर्मियों की भी मौत हुई है।

 

संयुक्त राष्ट्र का कहना था कि इस अवधि में पांच हजार लोगों की मौत हुई है। सीरिया ने संयुक्त राष्ट्र की इस रिपोर्ट को खारिज करते हुये इसे झूठा करार दिया है।

 

दो दिसम्बर को संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद ने सीरिया के खिलाफ मानवाधिकार उल्लंघनों की निंदा करते हुये कड़े कदम उठाने की मांग की थी। सीरिया ने परिषद पर आरोप लगाया कि वह भी कुछ देशों के साथ कदम मिला रहा है जो सीरिया का विनाश चाहते हैं और वहां सैन्य कार्रवाई चाहते हैं। (एजेंसी)

First Published: Friday, December 23, 2011, 11:40

comments powered by Disqus