Last Updated: Monday, January 28, 2013, 23:59
ज़ी न्यूज ब्यूरोलंदन : सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए रूस के प्रधानमंत्री दमित्रि मेदवेदेव ने कहा है कि दमिश्क पर असद की पकड़ कमजोर हो रही है और रूस सीरिया का ‘विशेष सहयोगी’ देश नहीं है।
दावोस में वर्ल्ड इकॉनमिक फोरम सम्मेलन के दौरान ‘सीएनएन’ को दिए साक्षात्कार में मेदवेदव ने कहा, ‘दिन और सप्ताह जैसे-जैसे बीत रहे हैं, सीरिया में असद के बने रहने की संभावना दूर होती जा रही है।’
इस मौके पर मेदवेदेव ने सीरिया में राजनीतिक सुधार की शुरुआत न करने पर असद की आलोचना की। साथ ही कहा कि असद को सीरिया की सत्ता में बने रहना चाहिए अथवा नहीं, इसका निर्णय करने का अधिकार बाहरी ताकतों के पास नहीं होना चाहिए।
मेदवेदेव ने कहा कि इस बारे में फैसला सीरिया की जनता को करना है। साक्षात्कार के दौरान मेदवेदेव ने असद से दूरी दिखाने की भी कोशिश की। उन्होंने कहा कि उनका रूस, सीरिया का ‘विशेष सहयोगी’ देश नहीं है।
First Published: Monday, January 28, 2013, 23:59