सीरिया पर कार्रवाई करेगा फ्रांस: होलांद

सीरिया पर कार्रवाई करेगा फ्रांस: होलांद

पेरिस : फ्रांसीसी राष्ट्रपति फ्रांस्वा होलांद ने शुक्रवार को कहा कि उनका देश सीरिया के खिलाफ किसी भी सैन्य कार्रवाई में हिस्सा लेगा भले ही ब्रिटिश संसद ने सिद्धांत रूप से ऐसी कार्रवाई के लिए अधिकृत करने के सरकारी प्रस्ताव को खारिज कर दिया।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार जब उनसे पूछा गया कि बिना ब्रिटेन के भी फ्रांस अरब देशों में हस्तक्षेप कर सकता है तो होलांद ने उसका जवाब हां में दिया। उन्होंने कहा कि हर देश किसी अभियान में हिस्सा लेने या न लेने के लिए स्वतंत्र है। यह ब्रिटेन के लिए वैध और फ्रांस के लिए भी।

होलांद के अनुसार कुछ देशों के पास एक प्रतिबंध को प्रभावी तौर पर थोपने की क्षमता है और फ्रांस उनमें से एक है। उन्होंने कहा कि सीरिया में रासायनिक हमला सरकारी सेनाओं ने किया है और उनको दंड दिया जाना चाहिए। फ्रांस ऐसी कार्रवाई चाहता है जो सीरिया शासन की कार्रवाई के अनुपात में कड़ा हो। उन्होंने कहा कि बुधवार को संसद के आपात सत्र के शुरू होने से पहले ही सीरिया में हस्तक्षेप की शुरुआत हो सकती है। (एजेंसी)

First Published: Friday, August 30, 2013, 21:16

comments powered by Disqus