Last Updated: Monday, July 16, 2012, 13:22

संयुक्त राष्ट्र : सीरिया में हिंसा को रोकने और राष्ट्रपति बशर अल-असद के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए हामी भरने की खातिर रूस और चीन पर दबाव बनाने के वास्ते कोफी अन्नान और बान-की-मून मंगलवार को दोनों देशों की यात्रा पर जाएंगे।
संयुक्त राष्ट्र और अरब लीग के विशेष दूत और संयुक्त राष्ट्र महासचिव की यह यात्रा 16 महीने पुराने इस विवाद के बहुत अहम मोड़ पर हो रही है। सीरिया पर संयुक्त राष्ट्र के मिशन की अवधि बढ़ाने के लिए सुरक्षा परिषद् के पास शुक्रवार तक का समय है।
पश्चिमी देशों द्वारा सीरिया पर प्रतिबंधों को और कड़ा करने की मांग के कारण इसमें कुछ परेशानी आ रही है।
संयुक्त राष्ट्र के एक वरिष्ठ काउंसिल डिप्लोमैट ने नाम गुप्त रखने की शर्त पर बताया, विभाजन इतना ज्यादा है कि अन्नान और बान को कुछ भी करने के लिए रूस और चीन को बहुत ज्यादा प्रभावित करना पड़ेगा।
अन्नान के प्रवक्ता अहमद फावजी ने कहा कि रूस इस मामले में विरोध प्रदशिर्त कर रहा है। अन्नान मास्को के अपने दो दिवसीय दौरे पर राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन और विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव से मिलेंगे।
दूसरी ओर चीन ने भी इस मामले में रूस का समर्थन किया है। बान अपनी बीजिंग यात्रा के दौरान राष्ट्रपति हू जिंताओ, प्रधानमंत्री वेन जिआबाओ, विदेश मंत्री यांग जिएची समेत अन्य नेताओं से मिलने वाले हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, July 16, 2012, 13:22