Last Updated: Thursday, May 10, 2012, 08:11
वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने सीरिया पर लगे वर्तमान प्रतिबंधों की अवधि एक साल बढ़ाने का निर्णय लिया है। अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए सीरिया द्वारा खड़े किए गए असामान्य खतरे के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक ओबामा ने कांग्रेस को भेजे एक नोटिस में कहा है कि सीरियाई सरकार द्वारा किए जा रहे काम व उसकी नीतियां अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा, विदेश नीति व अर्थव्यवस्था के लिए लगातार असामान्य खतरा पैदा कर रही हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि सीरिया लेबनान की सरकार के प्रभावपूर्ण ढंग से काम करने में बाधा पहुंचा रहा है, रासायनिक व जैविक हथियार बना रहा है और आतंकवादी संगठनों का समर्थन कर रहा है। संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक सीरिया में साल 2011 के मार्च में राष्ट्रपति बशर अल-असद के खिलाफ विद्रोह शुरू होने के बाद से अब तक वहां 9,000 से ज्यादा लोग मारे गए हैं।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, May 10, 2012, 13:55