Last Updated: Friday, March 15, 2013, 11:18

मास्को : रूस ने अरब लीग में सीरिया की रिक्त पड़ी सीट विपक्षी नेशनल काउंसिल को देने पर आगाह किया है। रूस का कहना है कि अरब लीग का यह कदम आतंकवादियों तक हथियार आपूर्ति को वैध बनाएगा।
अरब लीग ने सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद पर प्रदर्शनकारियों के खिलाफ घातक हथियारों के इस्तेमाल का आरोप लगाते हुए नवंबर 2011 में सीरिया की सदस्यता रद्द कर दी थी। अब सीरिया की रिक्त सीट अरब लीग ने विपक्षी नेशनल काउंसिल को देने की पेशकश की है। इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए रूस के विदेश मंत्री एलेक्जेंडर लुकाशेविच ने कहा कि अरब लीग का यह कदम `आतंकवादियों` तक हथियारों की आपूर्ति को वैध ठहराएगा और इसका फायदा जबहाट अल नुसरा जैसे संगठन उठाएंगे, जिन्हें `आतंकवादी संगठन` के रूप में चिह्न्ति किया गया है। (एजेंसी)
First Published: Friday, March 15, 2013, 11:18