Last Updated: Saturday, October 13, 2012, 12:16
वाशिंगटन : अमेरिका ने सीरिया को मदद करने की रूस की नीति की निंदा करते हुए उसके रूख को ‘नैतिक रूप से दिवालिया’ करार दिया है। गौरतलब है कि सीरिया के एक विमान को तुर्की ने संदिग्ध वस्तु ले जाने के चलते रोक दिया था। हालांकि, रूसी के विदेश मंत्री सर्जेई लावरोव ने कहा कि सीरिया के जिस विमान को तुर्की ने मास्को से दमिश्क जाते समय रोक लिया, वह दोहरे उद्देश्य वाला रडार उपकरण का ‘कार्गो’ ले जा रहा था। इससे किसी कानून का उल्लंघन नहीं होता है।
लावरोव ने कहा कि यह कार्गो रडार स्टेशनों के लिए बिजली तकनीक वाला उपकरण है। नुलैंड ने कल स्वीकार किया था कि रूस ने सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल असद और उनकी सरकार को लेकर किसी प्रतिबंध का उल्लंघन नहीं किया है। हालांकि, उन्होंने कहा कि रूस की नीति नैतिक रूप से दिवालियापन की है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, October 13, 2012, 12:16