Last Updated: Monday, August 20, 2012, 08:47

पेरिस : सीरिया के लिए संयुक्त राष्ट्र के नए विशेष दूत लखदर ब्राहिमी ने सोमवार को यह स्वीकार किया कि सीरिया में अमन कायम करना एक कठिन कार्य है और कहा उनका पहला लक्ष्य इस मुद्दे पर सुरक्षा परिषद् में पैदा हुए गतिरोध को दूर करना है।
शुक्रवार को कोफी अन्नान की जगह लेने वाले अलजीरिया के पूर्व विदेश मंत्री ब्राहिमी ने कहा कि इस अभियान की सफलता के लिए सुरक्षा परिषद् को एकमत करना बहुत जरूरी है। गौरतलब है कि सीरिया के मुद्दे पर रूस और चीन अपने-अपने वीटो का इस्तेमाल कर चुके हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, August 20, 2012, 08:47