Last Updated: Saturday, October 27, 2012, 19:19
बेरूत : मुस्लिम त्योहार पर छुट्टी के मद्देनजर विद्रोहियों और शासन के बीच युद्धविराम के बावजूद 150 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं। एक निगरानी संस्था ने कहा कि पूरे सीरिया में फिर से संघर्ष छिड़ गया है।
मुस्लिम त्योहार ‘ईद उल अजहा’ को लेकर राष्ट्रपति अशर अल असद की सरकार और विद्रोही संगठन फ्री सीरियन आर्मी के बीच चार दिनों का सशर्त युद्धविराम शुरू हुआ था लेकिन यह विफल हो गया है और देश में संघर्ष, बम और गोले से हमलों की संख्या बढ़ गई है।
सीरियन आब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा कि शनिवार को दमिश्क प्रांत, दारा और पूर्वी शहर डेर एज्जोर में संघर्ष एवं हमले हुए।
संगठन ने कहा कि डेर एज्जोर में कार बम हमले में पांच लोगों की मौत हो गई। सरकारी टेलीविजन ने हमले के लिए ‘आतंकवादियों’ को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि एक गिरिजाघर के सामने बम फट गया जिससे काफी क्षति हुई ।
सरकार की ओर से दमिश्क प्रांत के कई जगहों पर गोले दागे गए। दमिश्क के नजदीक विद्रोहियों के गढ़ हरस्ता में दो सैनिक मारे गए। (एजेंसी)
First Published: Saturday, October 27, 2012, 19:19