सीरिया में 26 को मौत के घाट उतारा - Zee News हिंदी

सीरिया में 26 को मौत के घाट उतारा

संयुक्त राष्ट्र : सीरिया में सैन्य बलों ने एक स्टेडियम में 26 लोगों को मौत के घाट उतार दिया है. इन लोगों के आंखों पर पट्टियां बंधी थीं. इस तरह से अब तक की कार्रवाई में मरने वालों की संख्या 2,000 तक पहुंच चुकी है. सूत्रों ने बताया है कि सुरक्षा परिषद की बैठक में संयुक्त राष्ट्र अधिकारियों ने यह जानकारी दी है.

राष्ट्रपति बसर अल असद की कार्रवाई के बारे में व्यापक जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया है कि पीड़ितों में 13 साल के युवा भी शामिल हैं. संयुक्त राष्ट्र में राजनीतिक मामलों के अवर महासचिव बी लिन पास्को भी उन शीर्ष अधिकारियों में शामिल थे, जिन्होंने सीरिया की घटनाओं के बारे में 15 सदस्यीय सुरक्षा परिषद को जानकारी दी. सीरियाई राष्ट्रपति बसर अल असद पर अंतरराष्ट्रीय दबाव बढ़ गया है.

पास्को ने कहा कि गत 10 अगस्त को सीरिया पर सुरक्षा परिषद की पिछली बैठक के बाद से 120 अन्य लोगों की हत्या कर दी गई है. इस बैठक में बताया गया कि मार्च में शुरु हुए विरोध प्रदर्शन के बाद से 2,000 नागरिक मौत हो चुकी है. इस दौरान पास्को ने बताया कि अस्पताल जैसे सरकारी भवनों को असद के सुरक्षा बलों ने निशाना बनाया.

First Published: Friday, August 19, 2011, 10:05

comments powered by Disqus