Last Updated: Wednesday, September 26, 2012, 11:16
संयुक्त राष्ट्र : फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने कहा है कि सीरिया के बशर अल असद प्रशासन को ईरान की ओर से मिलने वाला समर्थन देश के खूनी गृह युद्ध में एक अस्वीकार्य हस्तक्षेप है। ओलांद ने न्यूयार्क में कल संयुक्त राष्ट्र महासभा में संवाददाताओं से कहा कि सबूतों से साफ है कि ईरान सीरिया में हस्तक्षेप कर रहा है और यह पूरी तरह अस्वीकार्य है।
अमेरिका ने ईरान पर सीरिया को हथियार और अन्य आपूर्ति करने का आरोप लगाया है। सीरिया में असद प्रशासन अपने खिलाफ चल रहे विद्रोह को दबाने का प्रयास कर रहा है। अमेरिका का आरोप है कि सीरिया इराकी वायुक्षेत्र का उपयोग कर रहा है। ईरान और इराक ने आरोपों का खंडन किया है। हालांकि ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स के जनरल मोहम्मद अली जाफरी ने 16 सितंबर को ऐलान किया था कि ईरानी गार्ड्स की भूमिका सलहाकारों की है। लेकिन तेहरान ने बाद में इस दावे का खंडन कर दिया था।
सीरियाई विद्रोही अक्सर ईरानी एजेंटों को देखे जाने और पकड़ने के बारे में बताते हैं। दूसरी ओर असद का आरोप है कि विद्रोहियों की मदद के लिए विदेशी चरमपंथी सीरिया में घुसपैठ करते हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, September 26, 2012, 11:16