Last Updated: Sunday, February 5, 2012, 07:16
दमिश्क: सीरिया में बशर अल असद प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों और सुरक्षा बलों के बीच ताजा झड़प में 48 लोग मारे गए हैं। एक मानवाधिकार संगठन का दावा है कि होम्स शहर में सुरक्षा बलों ने नरसंहार किया है।
ब्रिटेन स्थित सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने शुक्रवार को सुरक्षा बलों की कार्रवाई में 200 लोगों के मारे जाने के बाद विश्व को फिर से दमनात्मक कार्रवाई होने को लेकर आगाह किया था और अरब लीग से दखल की मांग की थी।
संगठन के निदेशक रमी अब्दुल रहमान ने कहा कि दमिश्क के निकट दाराया में 12 नागरिक उस वक्त मारे गए, जब सुरक्षा बलों ने जनाजे में शामिल लोगों पर गोलियां बरसाईं।
विरोध प्रदर्शनों का नेतृत्व कर रही स्थानीय समन्वय समिति के सदस्य ओसामा अल शमी का कहना है कि दाराया इलाके में बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात हैं और ताजा हिंसा में 12 लोगों के मारे जाने के साथ कई लोग घायल भी हुए हैं।
होम्स और कुछ अन्य स्थानों से भी ताजा हिंसा की खबर है। इन संगठनों का कहना है कि ताजा हिंसा में 48 लोग मारे गए हैं।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, February 5, 2012, 12:46