सीरिया में ताजा हिंसा में 8 की मौत - Zee News हिंदी

सीरिया में ताजा हिंसा में 8 की मौत

बेरूत : सीरिया की राजधानी दमिश्क के समीप आज एक विद्रोही ठिकाने पर सैनिकों ने जबर्दस्त कार्रवाई की और देश भर में ताजा हिंसा में कम से कम आठ लोगों की जान चली गयी।

 

सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा कि राजधानी से करीब 13 किलोमीटर दूर दौमा में आज तड़के भारी गोलाबारी और गोलीबारी होने की खबर है जहां विद्रोहियों ने संभवत: शरण ले रखी है। ब्रिटेन स्थित इस संगठन ने कहा कि दमिश्क में ही मैसाट में सुरक्षाबलों और विद्रोहियों के बीच संक्षिप्त झड़प हुई लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ। उत्तर पश्चिमी एदलिब प्रांत में जिस्र अल शुगुर के समीप सैनिकों की भारी गोलाबारी में एक व्यक्ति मारा गया। उधर, एक बंदूकधारी ने एक वृद्ध व्यक्ति की हत्या कर दी जो खेत जोत रहा था।

 

सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के अनुसार इसी प्रांत में एहसेम गांव में सेना की चौकी को पर बम हमला किया और बाद में गोलियां चलाई गयीं। मराटा गांव में सुरक्षाबलों और विद्रोहियों के बीच संघर्ष में एक व्यक्ति मारा गया। मध्यवर्ती शहर होम्स के कई जिलों में गोलियां चलने की आवाज सुनाई दी। अन्य स्थानों से भी हिंसा और लोगों के हताहत होने की खबर है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 9, 2012, 22:48

comments powered by Disqus