Last Updated: Tuesday, December 13, 2011, 07:21
संयुक्त राष्ट्र : संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार प्रमुख ने सुरक्षा परिषद को बताया है कि सीरिया में प्रदर्शनकारियों के खिलाफ हिंसक कार्रवाई में पांच हजार से अधिक लोग मारे गए हैं। उन्होंने सिफारिश की है कि मानवता के विरुद्ध अपराध के लिए राष्ट्रपति बशर अल असद के शासन का मामला अंतरराष्ट्रीय अपराध अदालत में भेजा जाना चाहिए।
संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयुक्त नवी पिल्लै ने आज सुरक्षा परिषद को यहां बंद कमरे में हुई बैठक में नौ महीने के विद्रोह के दौरान सीरिया में मानवाधिकार उल्लंघन और जनहानि के जारी रहने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मरने वालों में 300 से अधिक बच्चे थे।
पिल्लै ने कहा कि उन्होंने अगस्त में परिषद को सूचित किया था कि नागरिकों के खिलाफ हिंसक कार्रवाई में दो हजार जानें गई हैं, लेकिन चार महीने की अवधि में मृतकों की संख्या दोगुने से अधिक हो चुकी है।
उन्होंने संवाददाताओं को बताया, ‘आज मैंने सूचित किया कि यह संख्या पांच हजार से अधिक है और 300 से अधिक बच्चे मारे गए हैं।’
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, December 13, 2011, 12:51