सीरिया में यूएन भेजेगा निगरानी दल - Zee News हिंदी

सीरिया में यूएन भेजेगा निगरानी दल

दमिश्क : संघर्ष विराम के आश्वासन के बावजूद सीरिया शासन द्वारा विद्रोही इलाकों में सैनिक भेजे जाने के बाद आज भयानक संघर्ष छिड़ गया। संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि वह दमिश्क में एक दल भेज रहा है जो शांति प्रक्रिया के निरीक्षकों का मार्ग प्रशस्त करेगा। कार्यकर्ताओं और निरीक्षकों ने बताया कि भयानक संघर्ष के कारण कम से कम 29 लोग मारे गए हैं। इसमें से आधे से अधिक नागरिक उत्तर और मध्य सीरिया के हैं। इसके अलावा घरों में आगजनी की गई है।

 

शांति दूत कोफी अन्नान ने संयुक्त राष्ट्र परिषद् में एक दिन पहले बयान दिया था कि राष्ट्रपति बशर अल-असद ने आश्वासन दिया है कि वह ‘तत्काल’ अपने बलों को वापस बुला लेंगे और 10 अप्रैल को शहरी इलाकों से सैन्य वापसी पूरी हो जाएगी। इस बयान के बाद यह घटना हुई है। दूसरी तरफ सीरिया सरकार के एक अधिकारी ने कहा है कि कुछ शहरों से सैनिकों की वापसी शुरू हो गयी है और वह अपने शिविर में लौट रहे हैं। अधिकारी ने आज बताया कि यह वापसी मुख्य रूप से शांत शहरों से की जा रही है जबकि अशांत इलाकों में सैनिक तैनात हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, April 4, 2012, 13:27

comments powered by Disqus