Last Updated: Wednesday, May 9, 2012, 13:13
दमिश्क : संयुक्त राष्ट्र-अरब लीग के दूत कोफी अन्नान ने कहा है कि उनकी शांति योजना सीरिया में गृहयुद्ध रोकने के लिए अंतिम अवसर हो सकती है। वहां संघर्ष विराम 14 महीनों से जारी रक्तपात को रोक नहीं पाया और निरीक्षकों के अनुसार उसमें 12000 लोगों की जान गई।
अन्नान ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से कहा कि सीरिया में प्राथमिकता हत्या को रोकने की है और उन्होंने इस बात पर चिंता जताई कि उत्पीड़न, सामूहिक गिरफ्तारी और अन्य मानवाधिकार उल्लंघन तेज हो रहे हैं।
राजनयिकों के अनुसार, उन्होंने कहा कि 12 अप्रैल से जारी कथित संघर्ष विराम के बावजूद सरकारी सैनिक लोगों का उत्पीड़न कर रहे हैं लेकिन संयुक्त राष्ट्र सैन्य पर्यवेक्षकों के चलते ये हमले सावधानी के साथ किए जाते हैं।
अन्नान ने जिनेवा में संवाददाताओं से कहा, ‘सर्वप्रथम सबसे बड़ी प्राथमिकता हत्या रोकने की है।’ उन्होंने कहा कि छह सूत्री शांति योजना ही देश में स्थायित्व लाने के लिए अब अंतिम अवसर है। उन्होंने सुरक्षा परिषद को इस योजना को लागू करने के लिए राष्ट्रपति बशर अल असद को राजी करने के प्रयास से अवगत कराया। हालांकि संरा में अमेरिकी राजदूत ने कहा कि अमेरिका का लक्ष्य असद को उनके पद से हटाना है।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 9, 2012, 18:43