Last Updated: Tuesday, September 10, 2013, 10:47
वाशिंगटन : अमेरिकी कांग्रेस में हवाई से भारतीय मूल की सदस्य तुलसी गब्बार्ड का कहना है कि दमिश्क में वाशिंगटन का संभावित हस्तक्षेप एक भूल होगी क्योंकि अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा को सीरिया से कोई खतरा नहीं है।
अपनी पार्टी के नेता और अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से अलग राय जाहिर करते हुए गब्बार्ड ने कल कहा कि सीरिया में सैन्य हस्तक्षेप एक भूल होगी। गब्बार्ड ने ऐलान किया कि वह सीरिया में सैन्य हस्तक्षेप संबंधी प्रस्ताव के विरोध में मतदान करेंगी।
ओबामा ने कांग्रेस में एकमात्र हिन्दू अमेरिकी गब्बार्ड के पक्ष में चुनाव प्रचार किया था। गब्बार्ड ने आरोप लगाया कि प्रस्तावित सैन्य कार्रवाई में नीतिगत उद्देश्य, एक व्यवहारिक रणनीति और वहां से हटने की योजना का अभाव है। गब्बार्ड ने कहा कि सीरिया के खिलाफ प्रस्तावित सैन्य कार्रवाई में इन मानकों के बारे में कुछ नहीं कहा गया है। वर्तमान में सीरिया से अमेरिका को कोई सुरक्षा खतरा नहीं है।
उन्होंने कहा कि सैन्य कार्रवाई से हमारी राष्ट्रीय रक्षा तैयारी पर असर पड़ेगा। सीमित हमले से भी क्षेत्रीय टकराव बढ़ सकता है और सेना पर दबाव बढ़ सकता है जो कि बीते 12 साल से अधिक समय से युद्ध लड़ रही है। गब्बार्ड ने कहा कि हमें इतिहास से सबक लेना चाहिए। दुनिया भर का पहरेदार बनने की कीमत हम नहीं चुका सकते। उन्होंने कहा कि अमेरिका खुद को इस गृह युद्ध में नहीं झोंक सकता जिसकी जड़ें विभिन्न मजहबी समूहों के बीच शत्रुता और गुटीय नफरत से जुड़ी हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, September 10, 2013, 10:47