Last Updated: Sunday, May 27, 2012, 10:47

संयुक्त राष्ट्र : संयुक्त राष्ट्र ने सीरिया में 92 लोगों का नरसंहार किए जाने से जुड़ी खबरों पर चिंता जाहिर करते हुए दमिश्क के खिलाफ तत्काल अंतरराष्ट्रीय कार्रवाई का आह्वान किया है।
संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून और संराष्ट्र-अरब लीग के दूत कोफी अन्नान ने एक संयुक्त बयान में इस जघन्य अपराध की भर्त्सना करते हुए कहा, ‘यह अंतरराष्ट्रीय कानून और उस प्रतिबद्धता का उल्लंघन है कि सीरियाई सरकार बड़े हथियारों अथवा हिंसा का इस्तेमाल नहीं करेगी।’
मून और अन्नान ने कहा, ‘इस अपराध के लिए जिम्मेदार लोगों को न्याय के जद में लाना चाहिए।’ संयुक्त राष्ट्र मिशन के मुताबिक 32 बच्चों सहित 92 लोगों के शव सीरिया के मध्य शहर होउला में बरामद किए किए गए हैं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, May 27, 2012, 10:47