Last Updated: Monday, November 26, 2012, 20:47
ज़ी न्यूज ब्यूरोदमिश्क : सीरिया के एक युद्धक विमान ने सोमवार को एक खेल के मैदान को निशाना बनाकर क्लस्टर बम गिराए। इस हमले में कम से कम 10 बच्चों की मौत हो गई। विपक्षी कार्यकर्ताओं ने यह जानकारी दी।
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक कार्यकर्ताओं ने कहा कि सरकारी मिग लड़ाकू विमान ने कई क्लस्टर बम गिराए जो दमिश्क के पूर्वी देर अल-असाफिर गांव के खेल मैदान में गिरे।
इंटरनेट पर इस हमले से संबंधित जारी वीडियो में बच्चों के शवों और उनके आस-पास माताओं को बिलखते हुए दिखाया गया है। मैदान पर क्लस्टर बम के अवशेष भी दिखाई पड़े हैं।
विद्रोहियों के इस दावे के बाद कि उन्होंने सोमवार को एक महत्वपूर्ण वायु ठिकाने पर नियंत्रण कर लिया। इसके बाद सेना और विद्रोहियों के बीच संघर्ष और तेज हो गया है। इन सबके बीच मैदान पर हमले की खबर आई है।
उल्लेखनीय है कि मार्च 2011 से शुरू हुए संघर्ष के बाद से अब तक कथित रूप से 40 हजार से अधिक लोग मारे जा चुके हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, November 26, 2012, 17:26