Last Updated: Friday, February 24, 2012, 08:01
संयुक्त राष्ट्र : संयुक्त राष्ट्र के पूर्व महासचिव कोफी अन्नान को सीरिया के लिए संयुक्त राष्ट्र-अरब लीग का दूत बनाया गया है। सीरिया में जारी संकट पर 73 वर्षीय अन्नान संयुक्त राष्ट्र और अरब देशों की लीग के संयुक्त विशेष दूत बनाए गए हैं।
एक बयान में बताया गया है कि सीरिया में हिंसा और मानवाधिकार उल्लंघनों की समाप्ति और शांतिपूर्ण समाधान के लिए विशेष दूत को सभी सुविधाएं मुहैया करायी जाएंगी। हिंसा और मानवीय संकट को खत्म करने के लिए सीरिया के भीतर और बाहर के सभी प्रासंगिक वार्ताकारों से अन्नान मशविरा करेंगे।
सीरियाई विपक्ष और सीरिया सरकार के बीच व्यापक वार्ता के जरिए एक समग्र राजनैतिक समाधान का रास्ता निकालेंगे जो सीरियाई लोगों की लोकतांत्रिक आकांक्षाओं के मुताबिक हो। संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून और अरब लीग के महासचिव नबील अल अराबी ने अन्नान के इस महत्वपूर्ण मिशन का दायित्व संभालने पर खुशी जाहिर की है। (एजेंसी)
First Published: Friday, February 24, 2012, 13:31