Last Updated: Monday, November 28, 2011, 11:10
पेरिस : फ्रांस के विदेश मंत्री एलन जुप्पे ने कहा कि अरब लीग द्वारा सीरिया के खिलाफ प्रतिबंधों के लिए राजी होने के बाद अब उसके गिनती के दिन बचे हैं। अरब लीग ने प्रदर्शनकारियों पर सीरियाई सरकार की हिंसक कार्रवाई के विरोध में यह निर्णय लिया है।
जुप्पे ने फ्रांस इंफो रेडियो से कहा, ‘इसके :सीरियाई शासन गिनती के कुछ दिन बचे हैं, यह बात तय है। अब यह पूरी तरह अलग-थलग हो गया है।’ उन्होंने कहा कि सीरिया में रक्तपात कम करने की कोशिशें धीमी गति से आगे बढ़ रही हैं। जुप्पे ने कहा, ‘दुर्भाग्यवश चीजें धीरे धीरे आगे बढ़ रही हैं। लेकिन अरब लीग के सीरिया पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय करने के बाद अब लग रहा है कि स्थिति तेजी से बदल रही है। इससे सीरियाई शासन और ज्यादा अलग-थलग पड़ जाएगा।’
उन्होंने आशा जतायी कि सीरिया के लोगों को मानवीय सहायता उपलब्ध कराने का रास्ता खुल सकता है। मार्च में शुरू हुए प्रदर्शनों के बाद से सीरिया में लगभग 3,500 लोग मारे जा चुके हैं। संयुक्त राष्ट्र ने सत्ताहांत में कहा था कि हिंसाग्रस्त सीरिया में 15 लाख लोगों को खाद्य साम्रगी मुहैया कराने के लिए अंतर्राष्ट्रीय मदद की जरूरत है लेकिन मानवीय सहायता के लिए अभी भी रास्ता नहीं खुला है।
(एजेंसी)
First Published: Monday, November 28, 2011, 17:10